गढ़वा : राधास्वामी संगठन के द्वारा संचालित प्रतियोगिता परीक्षा Talent No. 1 में जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1 से 10 तक के मेधावी विद्यार्थीयो को 51000 रूपये जितने का मौका है उक्त बाते राधास्वामी संगठन के गढ़वा पलामू जिला संयोजक श्री सतीश कुमार शर्मा ने बीते सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि संगठन के माध्यम से मेधावी छात्र छात्राओ को चयन कर 51000 रूपये तक की राशि से पुरस्कृत किया जायेगा जिसमे जिले के किसी भी विद्यालय के छात्र छात्राये भाग ले सकते है जो कक्षा 1 से 10 में पढ़ रहे हो आगे बताते चले की राधास्वामी संगठन एक सामाजिक संगठन है जो गढ़वा जिले के बिभिन प्रखंडो में अपनी मह्तावाकांक्षी योजनाओ को लेकर काम कर रही है जिसमे कन्यादान योजना , शिक्षा योजना , विद्यालय शुल्क माफ़ी योजना , तथा अन्य बिभिन प्रकार की योजनाये संचालित की जा रही है जिसमें बेटियों को शिक्षा से लेकर उनकी शादी तक की पूरी व्यवस्था की जाती है | इसके साथ ही शिक्षा योजना के अंतर्गत ही Talent No. 1 प्रतियोगिता का संचालन किया जा रहा है | वही श्री शर्मा ने बताया की Talent No. 1 का रजिस्ट्रेशन नवम्बर माह से शुरू किया जायेगा तथा इसकी पहली जाँच परीक्षा का आयोजन फ़रवरी में किया जायेगा |