अब बेटियों की शादी में होने वाली खर्चो में 40% राशि का सहयोग करेगी राधास्वामी संगठन : जोनल संयोजक गढ़वा ,पलामू राधास्वामी संगठन

Share This Post

गढ़वा स्थित राधास्वामी संगठन के जोनल कार्यालय में बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए राधास्वामी  संगठन  के गढ़वा एवं पलामू के जोनल संयोजक ने यह बात कही  बताते चले की राधास्वामी संगठन भी समाज में चल रहे बिभिन प्रकार के सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर कार्य कर रही है जिसमे संगठन ने अपनी कन्यादान  योजना के माध्यम से समाज में आर्थिक रूप से कमजोर बेटियो का शादी का पूरा जिम्मा उठा रही  है ,राधास्वामी कन्यादान योजना के तहत किसी भी जाती धर्म के कन्या का निबंधन किया जा रहा है जिन्हें शादी में संगठन के माध्यम से सहयोग किया जायेगा वही पत्रकारों से बात करते हुए श्री शर्मा ने बताया की संगठन सिर्फ बेटियों की शादी में ही सहयोग करने का काम नहीं करती है, संगठन के द्वारा और भी समाज हित के लिए जरुरी योजनाये चलाई जा रही है जिसमे बेटियों को उपहार स्वरूप गाड़ी देने पर उसकी खरीदारी में भी 40% का सहयोग कर रही है | साथ ही वैसे लोग जिनके पास कोई रोजगार नहीं है उन्हें संगठन के मध्यम से रोजगार देने का भी प्रयास कर रही है | संगठन उन सभी योजनाओ पर काम कर रही है जो समाज हित के लिये जरुरी हो |

Now India 24
Author: Now India 24

Leave a Comment