VISITORS
0 0 0 9 6 4
FOLLOW US ON

Saturday, July 19, 2025, 7:07 am

July 19, 2025 7:07 am

Search
Close this search box.
Home » आसपास » गढ़वा जिले में राधास्वामी संगठन के नूतन कार्यालय का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न |

गढ़वा जिले में राधास्वामी संगठन के नूतन कार्यालय का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न |

Share This Post

आज झारखण्ड के गढ़वा जिले के कचहरी रोड में बिजली ऑफिस के सामने राधास्वामी संगठन के नूतन कार्यालय का उद्घाटन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा  झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकेश सिन्हा केंद्रीय जोन प्रभारी श्री सतीश कुमार शर्मा एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुवात की उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथियों ने संगठन की योजनाओ पर विशेष चर्चा की साथ ही संगठन आगे किस किस योजनाओ को धरातल पर लाने की विचार कर रही है उसपे चर्चा किया गया |इस कार्यक्रम में मुख्य अथितियो के साथ जिले के आस पास के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे जिसमे गढ़वा जिला प्रभारी सुदीप्त कुमार शर्मा श्री राजू प्रजापति पलामू जिला जोन प्रभारी श्री शिवशंकर प्रसाद ,जामताड़ा जिला प्रभारी श्री सुबोध सिंह ,जिला जोन प्रभारी श्री मंतोष शर्मा ,अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ जिले के सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे |

Now India 24
Author: Now India 24

Leave a Comment

You May also like this
advertisement