गढ़वा जिले अंतर्गत रमना प्रखंड के मड्डवनिया पंचायत के कोर्गा गाँव निवासी मुन्ना भुइया की मृत्यु विगत कुछ दिन पहले हो गई थी | इसकी सुचना राधास्वामी संगठन के रमना प्रखंड प्रभारी राजू प्रजापति के द्वारा संगठन के जिला संयोजक श्री सतीश कुमार शर्मा को इसकी सुचना दी गई | इस पर श्री शर्मा ने तुरंत मनोज भुइया के पत्नी रीना देवी के नाम से तात्कालिक सहयोग स्वरूप 5100/- रूपये चेक के माध्यम से दिये | आगे बताते चले की मृत मनोज भुइया की चार बेटीया थी जिसका पूर्व में संगठन के ही कन्यादान योजना में निबंधन कराया गया था |इस मौके पर संगठन के रमना प्रखंड प्रभारी श्री राजू प्रजापति, मड्डवनिया पंचायत प्रतिनिधि सन्देश कुमार भागोडीह पंचायत प्रतिनिधि रीना देवी, उमा शंकर ,विजय भुइया ,गोपाल भुइया एवं अन्य लोग मौजूद थे |
मृतक के पत्नी को चेक देते संस्था के लोग
very good Organisations for poor Family