गढ़वा स्थित राधास्वामी संगठन के जोनल कार्यालय में बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए राधास्वामी संगठन के गढ़वा एवं पलामू के जोनल संयोजक ने यह बात कही बताते चले की राधास्वामी संगठन भी समाज में चल रहे बिभिन प्रकार के सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर कार्य कर रही है जिसमे संगठन ने अपनी कन्यादान योजना के माध्यम से समाज में आर्थिक रूप से कमजोर बेटियो का शादी का पूरा जिम्मा उठा रही है ,राधास्वामी कन्यादान योजना के तहत किसी भी जाती धर्म के कन्या का निबंधन किया जा रहा है जिन्हें शादी में संगठन के माध्यम से सहयोग किया जायेगा वही पत्रकारों से बात करते हुए श्री शर्मा ने बताया की संगठन सिर्फ बेटियों की शादी में ही सहयोग करने का काम नहीं करती है, संगठन के द्वारा और भी समाज हित के लिए जरुरी योजनाये चलाई जा रही है जिसमे बेटियों को उपहार स्वरूप गाड़ी देने पर उसकी खरीदारी में भी 40% का सहयोग कर रही है | साथ ही वैसे लोग जिनके पास कोई रोजगार नहीं है उन्हें संगठन के मध्यम से रोजगार देने का भी प्रयास कर रही है | संगठन उन सभी योजनाओ पर काम कर रही है जो समाज हित के लिये जरुरी हो |
अब बेटियों की शादी में होने वाली खर्चो में 40% राशि का सहयोग करेगी राधास्वामी संगठन : जोनल संयोजक गढ़वा ,पलामू राधास्वामी संगठन
You May also like this
झारखण्ड के गढ़वा जिले में राधास्वामी संगठन का जिला कार्यालय का किया गया शुभारम्भ |
June 21, 2023
8:14 am