झारखंड अधिविध परिषद द्वारा इंटर विज्ञान संकाय के परीक्षाफल में गढ़वा शहर के गोविंद इंटर कॉलेज की छात्रा कृष्णा कुमारी व छात्र रामाशंकर यादव ने 466 अंक प्राप्त कर गढ़वा जिला टॉप होने का गौरव प्राप्त किया है जबकि आरके प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा कुमारी रिपा ने 457 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है जबकि गोविंद इंटर कॉलेज की छात्रा साक्षी कुमारी ने 449 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है श्रुति केसरी ने 448 अंक प्राप्त कर चौथा व शालिनी कुमारी ने 439 अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त किया है|