झारखण्ड राज्य के गढ़वा जिले में राधास्वामी संगठन का जिला कार्यालय का शुभारम्भ किया गया ,बीते रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए संगठन के रास्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा ने बताया की संगठन विभिन योजनाओ के माध्यम से समाज की सामाजिक एवं आर्थिक सहयोग करती आ रही है | संगठन की सबसे मुख्य योजनाओ में एक है कन्यादान योजना है जिसके माध्यम से संगठन मात्र 51 रूपये की दान राशि से 18 वर्ष तक की कन्याओ की निः शुल्क शादी का पूरा खर्च वाहन करती है , वही श्री शर्मा ने बताया की संगठन की वाहन योजना के तहत किसी भी सदस्य को किसी भी प्रकार की वाहन को खरीदने हेतु संगठन की तरफ से 40 % राशि का सहयोग करती है इसके आलावे एलपीजी सब्सिडी शिक्षा आदि के लिए काम कर रही है |
वही संगठन के गढ़वा जिला प्रभारी श्री सतीश शर्मा ने बताया की संगठन के द्वारा संचालित योजनाओ को गढ़वा जिले सभी गावो में पहुचाया जायेगा , संगठन का उद्देश्य है की संगठन की सभी योजनाओ का लाभ गढ़वा जिले के सभी सदस्यों को मिले | वही उन्होंने बताया की संगठन की सभी योजनाओ को धरातल पर उतरने संगठन जिले के सभी पंच्यातो में एक एक कार्यकर्त्ता को बहल कर रही जिससे जिले की सभी गावो को जल्दी से जल्दी जोड़ा जा सके | इस मौके संगठन के गढ़वा कार्यालय प्रभारी सुदीप्त कुमार, पलामू जिला प्तरभारी श्थारी आशीष कुमार सिंह , सुरेन्द्र कुमार ,तथा संगठन के कार्यकर्त्ता उपस्तिथ थे |